Your Face Is So Charming (Hindi)

रूप तेरा मस्ताना,

जैसे छलकता पैमाना,

चूक न हमसे कोई हो जाए!

 

आँख नशीली, तू भी जवान है

आज नशे में दिल भी यहाँ है

होंठ तेरे यह मुझको बहकाये!

 

आँखों के नीचे, गाल गुलाबी

पास है तेरे हुस्न की चाबी

दांतों के बीच जो तू जीब दबाये!

 

किसका है तुमको यूँ इंतज़ार

बाहें पुकारे, आ मेरे यार

पहुंचे ठंडक जो गले से लगाये!

 

तेरी ही बातें हर कोई करता

तेरे लिए ही तो आहें भरता

रातों को तेरे ही ख्वाब सताये!

 

रूप तेरा मस्ताना,

जैसे छलकता पैमाना,

चूक न हमसे कोई हो जाए!

pretty

◄ Oh My Goodness!!

Such Intoxicating You Are... ►

Comments

No comments posted yet.

If you wish to post a comment you must login.

This site uses only functional cookies that are essential to the operation of the site. We do not use cookies related to advertising or tracking. By continuing to browse, you are agreeing to our use of cookies.

Find out more Hide this message